हाथ में मेंहदी सिर पर सेहरा और टूट गया दूल्हा बनने का ख्वाब,भाभी की पुलिस के साथ शादी में ऐसे हुई एंट्री कि युवक की नहीं निकल सकी बरात
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- हाथो में मेंहदी और सिर पर सेहरा बांध कर एक युवक का दूल्हा बनने का अरमान इस कदर टूटा कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। जनपद में शादी के दिन ही दूल्हे की शादी होते-होते रह गई। दुल्हन की तरफ से सारी तैयारी की जा चुकी थी बस बारातियों का इंतजार था लेकिन बारातियों से पहले दुल्हन के घर दूल्हे की भाभी गोरखपुर पुलिस को लेकर पहुंच गई और शादी होते-होते रह गई। दअरसल पूरा मामला कुछ इस तरह से है गोरखपुर जनपद के शाहपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले दूल्हा जिसकी उम्र करीब 30 साल है इस नवयुवक की शादी महाराजगंज जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र स्थित रहने वाली एक युवती के साथ तय हुई थी।दूल्हा और दुल्हन के तरफ से शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी और बीते दिन 4 दिसंबर को गोरखपुर शाहपुर थाना क्षेत्र से बारातियों का आना था लेकिन बारातियों से पहले दूल्हे मनोज पासवान की भाभी जो विधवा हैं, अपने साथ शाहपुर थाने की पुलिस लेकर नौतनवा थाना क्षेत्र स्थित दुल्हन के घर पहुंच गई और रौब झाड़ते हुए कहा, मनोज पासवान मेरा पति है। उससे शादी करने का विचार छोड़ दें नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा। दूल्हे मनोज पासवान की विधवा भाभी की बात सुनकर दुल्हन पक्ष अचंभे में पड़ गया और फिलहाल शादी को रोक दिया।वहीं दुल्हन पक्ष के शादी की पूरी तैयारी धरी की धरी रह गई और शादी को लेकर जो खुशी का माहौल था वह दुख में बदल गया। फिलहाल दूल्हे पक्ष के तरफ से दूल्हे की भाभी ने नौतनवा थाने पर भी एक लिखित शिकायत दे रखी है। नौतनवा थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गोरखपुर की शाहपुर थाने की पुलिस हमारे थाने पर कार्यवाही के क्रम में आई थी उन्होंने हमें जो दस्तावेज दिखाए उसके अनुसार लड़का पहले से शादी शुदा है उसके विरुद्ध डीपी एक्ट का मुकदमा भी गोरखपुर में चल रहा है ऐसे में इस शादी को रोकने के लिए गोरखपुर की शाहपुर पुलिस आई थी यहाँ थाने से भी पुलिस मौके पर गई थी शादी को रुकवा दिया गया है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj Road accident : शादी समारोह से लौट रहे वृद्ध की सड़क हादसे में मौत, बाइक चालक घायल